March 29, 2023

अगर आप कृष्ण भक्त हैं तो उनकी भक्ति बिना Krishna Bhajan के कैसे संभव है। तो इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम लाएं हैं कुछ बेहतरीन और मन को मोह लेने वाले भजन।

वैसे तो हिन्दू धर्म में 33 कोटि देवी देवता है, जो की कही न कही हमें प्रेरणा देते है, लेकिन श्री मद- भागवत के अनुसार श्री कृष्ण ही एकमात्र भगवान इस पृथ्वी पर हुए है। और केवल श्री कृष्ण ही हैं जिन्होंने इस समस्त संसार की संरचना की थी और उन्ही के हाथों इस संसार का अंत भी होगा। जो की श्री कृष्ण ने स्वम गीता में कहा है।

krishna bhajan
Krishna Bhajan

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो – Krishna Bhajan

Song Nameअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
SingerLakhbir Singh Lakha
MusicT-Series
LabelT-Series

दोहा –
देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल |
कृष्ण के दर पे यह विशवास ले के आया हूँ ||
मेरे बचपन का दोस्त हैं मेरा श्याम |
यही सोच कर मैं आस लेके आया हूँ ||

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
कि दर पे सुदामा गरीब आगया है |
भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आगया है ||

ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा |
इक बार मोहन से जाकर के कह दो,
कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है ||

सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन |
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है ||

और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये |
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का शमा तेरे करीब आ गया है ||

ALSO READ  मन लेके आया माता रानी के भवन में | Man Leke Aaya Mata Rani ke Bhawan Mein Lyrics

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
कि दर पे सुदामा गरीब आगया है |
भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आगया है ||

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वालKrishna Bhajan

Song Nameछोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
SingerMradul krishna shastri
MusicBBM Series
LabelBBM Series

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटो सो मेरो मदन गोपाल

आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल

बिच में मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल

श्याम बरन मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

घास खाए गैया दूध पिवे ग्वाल

माखन खावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी लकुटी छोटे छोटे हाथ

बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी सखिया मधुबन बाग

रास रचावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम – Krishna Bhajan

Song Nameश्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
SingerAarti Mukherji & Jaspal Singh
MusicRavindra Jain
LabelRajshri Productions

श्याम तेरी बंसी…..
पुकारे राधा नाम…..

श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ||

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ||
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ||

सांवरे की बंसी को बजने से काम
सांवरे की बंसी को बजने से काम ||
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||

ओ sss जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या |
जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ||

श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम ||
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ||

ALSO READ  5+ भगवान श्री कृष्ण के भजन | Bhajan Lyrics in Hindi of Krishna

सांवरे की बंसी को बजने से काम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम |
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||

ओ… कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए ये उसी के गुण गाये ||

कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये |
कौन नहीं कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,
राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम ||

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम |
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||

मनिहारी का भेस बनायाKrishna Bhajan

Song Nameमनिहारी का भेस बनाया
SingerTripti Shaqya
MusicDhananjay Mishra
LabelT-Series

मनिहारी का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

झोली कंधे धरी इसमें चूड़ी भरी

गलियों में शोर मचाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा ने सुनी ललिता से कही

मोहन को तुरत बुलाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

चूड़ी लाल नहीं पहनु

चूड़ी हरी नहीं पहनु

मुझे श्याम रंग है भाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा पहनन लगी

श्याम पहनने लगे

राधा ने हाथ बढाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा कहने लगी

तुम हो छलिया बड़े

धीरे से हाथ दबाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

यशोमती मैया से बोले नंदलालाKrishna Bhajan

Song Nameयशोमती मैया से बोले नंदलाला
SingerLata Mangeshkar
MusicLaxmikant-Pyarelal
LabelShemaroo Bhakti

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला


राधा क्यों गोरी
ओ ओ ओ…..


यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला


बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कंहैया मेरा ओ
लाडला कंहैया मेरा काली कमली वाला
इसी लिए काला

ALSO READ  Jai Radhe Radhe Krishna Krishna Lyrics


यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला


बोली मुस्काती मैया सुन मेरे प्यारे
बोली मुस्काती मैया सुन मेरे प्यारे
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने ओ
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला
इसी लिए काला


यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |Krishna Bhajan

Song Nameमेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |
SingerJaya Kishori Ji
MusicSanskar Music
LabelSanskar Music

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है |

हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है ||

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है |

किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है ||

तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं |

टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं ||

तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा |

मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ||

एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा |

तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ||

तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तो आशा करते हैं आपको श्री Krishna Bhajan के ये खूबसूरत और मन मोह लेने वाले भजन पसंद आये होंगे। अगर आपको किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें : Khatu Shyam Bhjan Lyrics

Disclaimer

All the Images used on this website, bhaktivarsha.com have been obtained from sources believed to be in public domain, if you are the copyright owner of any Image and want it to be removed, please contact us, we will remove it immediately All photos on this website are for informational and educational purposes only, and we do not claim ownership of any images unless otherwise noted.

We make every effort to give proper credit to the original sources of Images used on this site, however, if you believe that any Image on this site infringes your copyright, please contact us immediately and we Will remove them.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *