Mata Ke Bhajan: हिंदू धर्म में देवी मां या “माता” को प्यार, करुणा और सुरक्षा के अवतार के रूप में सम्मानित किया जाता है, उन्हें दुर्गा, काली और लक्ष्मी जैसे कई नामों से जाना जाता है, और माना जाता है कि उनकी आशीर्वाद देने की शक्ति बाधाओं को दूर करती है, और अपने भक्तों पर कृपा करती हैं ! माता से जुड़ने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक “Mata Ke Bhajan” भक्ति गीत या उन्हें समर्पित भजन गाना है।

Mata Ke Bhajan आम तौर पर देवी की स्तुति में गाए जाते हैं और हिंदू धार्मिक अनुष्ठानों और समारोहों में एक आम विशेषता हैं, उन्हें अक्सर दैनिक पूजा में भक्ति और ध्यान के रूप में भी गाया जाता है, गीत – भक्ति, प्रेम और आराधना से भरे होते हैं, वे अक्सर उसके गुणों का भी वर्णन करते हैं, जैसे कि उसकी सुंदरता, शक्ति और अनुग्रह! माता के भजन गाना न केवल पूजा का कार्य है बल्कि स्मरण का कार्य भी है, यह हमारे जीवन में देवी की उपस्थिति और हमारे लिए उनके चिरस्थायी प्रेम को याद रखने में मदद करता है।
माना जाता है कि Mata Ke Bhajan के गायन में मन और हृदय को शुद्ध करने, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने की शक्ति होती है, यह भी माना जाता है कि यह किसी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाता है, भक्ति गायन देवी के प्रति आस्था और भक्ति को भी मजबूत करने में मदद करता है ।
Table of Contents
Mata Ke Bhajan – Mata ke Bhajan Lyrics
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिए
Song Name | भेजा है बुलावा तूने शेरावालिए |
Singer | BABLA MEHTA |
Music | AADESH SHRIVASTAVA |
Label | T-Series |
भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार में हाँ
तेरे दीदार को मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी,
जाएं कहाँ यह दर छोड़ के, हाँ छोड़के ।
तेरे ही संग बँधी भक्तों ने डोरी,
सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़के ॥
शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए
भवना वालिए नी माता लाटा वालिए
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया,
चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी ।
तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतियाँ,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी ॥
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,में हाँ
तेरे दीदार कि मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए
चलो बुलावा आया है – Mata Ke Bhajan
Song Name | चलो बुलावा आया है |
Singer | Narendra Chanchal |
Music | Laxmikant Pyarelal |
Label | Shemaroo Bhakti |
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
हो …
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं
हो…
ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
हो……
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
हो….
मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं
जय माता दी जय माता दी
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी
कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
हो….
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी
वैष्णो देवी के मंदिर में
लोग मुरादें पाते है
वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
हो…..
मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
हो…
उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
तो प्रेम से बोलोजय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
वैष्णो रानी जय माता दी
हम पे कल्याणी जय माता दी
माँ भोली भाली जय माता दी
माँ शेरों वाली जय माता दी
झोली भर देती जय माता दी
संकट हर लेती जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी…
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये – Mata ke Bhajan
Song Name | तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये |
Singer | MOHAMMED RAFI, NARENDRA CHANCHAL |
Music | LAXMIKANT-PYARELAL |
Label | Saregama Bhakti |
साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार
जय जय कार जय जय कार
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा
ऊँचे परबत लम्बा रस्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरा वालिये
मैं आया मैं आया शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये
मैं आया मैं आया शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये
हो प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
आते बोलो जय माता दी
जाते बोलो जय माता दी
वो कष्ट निवारे जय माता दी
देवी माँ भोली जय माता दी
तू भर दे झोली जय माता दी
माँ दे दे दर्शन जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी …..
शेरावालियाये की जय ….
पहाड़ावालिये की जय ……
अम्बेरानी की जय …..
मेरी अँखियों के सामने ही रहना – Mata ke Bhajan
Song Name | मेरी अँखियों के सामने ही रहना |
Singer | Lakhbir Singh Lakkha |
Music | Surinder Kohli |
Label | T-Series |
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हो भूखे हैं हम तो मैया
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
माँ मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति, मेरे भोले की
हो मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली
मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को हाँ हाँ, तेरे बालक को मैया
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी
देदो शर्मा को हाँ हाँ, अपने शर्मा को माता
अपने शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
है भजन तेरा
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
मेरी झोली छोटी पड़ गई – Mata ke Bhajan
Song Name | मेरी झोली छोटी पड़ गई |
Singer | Narendra Chanchal |
Music | Surinder Kohli |
Label | T-Series |
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता
मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं सोयी तकदीर जगाई
ये बात ना सुनी सुनाई मैं खुद बीती बतलाता रे इतना दिया मेरी माता
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता
मान मिला सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली
धन धान मिला, नित ध्यान मिला, माँ से ही मुझे पहचान मिली
घरबार दिया मुझे माँ ने, बेशुमार दिया मुझे माँ ने,
हर बार दिया मुझे माँ ने, जब जब मैं मागने जाता, मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पढ़ गयी रे इतना दिया मेरी माता …
मेरा रोग कटा मेरा कष्ट मिटा, हर संकट माँ ने दूर किया,
भूले से जो कभी गुरुर किया, मेरे अभिमान को चूर किया,
मेरे अंग संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई,
क्या लीला माँ ने रचाई, मैं कुछ भी समझ ना पाता, इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता ….
उपकार करे भव पार करे, सपने सब के साकार करे,
ना देर करे माँ मेहर करे, भक्तो के सदा भंडार भरे,
महिमा निराली माँ की, दुनिया है सवाली माँ की,
जो लगन लगा ले माँ की, मुश्किल में नहीं घबराता रे , मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पढ़ गयी रे इतना दिया मेरी माता …
कर कोई यतन ऐ चंचल मन, तूँ होके मगन चल माँ के भवन,
पा जाये नैयन पावन दर्शन, हो जाये सफल फिर ये जीवन,
तू थाम ले माँ का दामन, ना चिंता रहे ना उलझन,
दिन रात मनन कर सुमिरन जा कर माँ कहलाता मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पढ़ गयी रे इतना दिया मेरी माता
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ – Mata ke Bhajan
Song Name | मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ |
Singer | Anuradha Paudwal, Udit Narayan |
Music | Saral Kavi |
Label | T-Series |
हो मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
हो मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी
ये तो बताओ माँ के भवन जाने का रास्ता किधर से है
इधर से है या उधर से
सुन रे भक्त परदेशी इतनी जल्दी है कैसी
अरे जरा घूम लो फिर लो रौनक देखो कटरा की
जाओ तुम वह जाओ पहले पर्ची कटाओ
ध्यान मैया का धरो इक जैकारा लगाओ
चले भक्तों की टोली संग तुम मिल जाओ
तम्हे रास्ता दिखा दूँ मेरे पीछे चले आओ
ये है दर्शनी डयोढ़ी दर्शन पहला है ये
करो यात्रा शुरू तो जय माता दी कह
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ
इतना शीतल जल ये कौन सा स्थान है बेटी
ये है बाणगंगा पानी अमृत समान
होता तन मन पावन करो यहाँ स्नान
माथा मंदिर में टेको करो आगे प्रस्थान
चरण पादुका वो जाने महिमा जहान
मैया जग कल्याणी माफ़ करना मेरी भूल
मैंने माथे से लगाई तेरी चरणों की धूल
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ
ये हम कहा आ पहुंचे, ये कौन सी जगह है बेटी
ये है आदि कुमारी महिमा है इसकी भारी
गर्भजून बकुपा है कथा है जिसकी न्यारी
भैरो जती इक जोगी मास मदिरा हारी
लेने माँ की परीक्षा बात उसने विचारी
मास और मधु मांगे मति उसकी थी मारी
हुई अंतर्ध्यान माता आया पीछे दुराचारी
नौ महीने इसीमे रही मैया अवतारी
इसे गुफा गर्भजून जाने दुनिया ये सारी
और गुफा से निकलकर माता वैष्णो रानी
ऊपर पावन गुफा में पिंडी रूप मे प्रकट हुई
धन्य धन्य मेरी माता धन्य तेरी शक्ति
मिलती पापों से मुक्ति करके तेरी भक्ति
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ
ओह मेरी मइया इतनी कठिन चढ़ाई
ये कौन सा स्थान है बेटी
देखो ऊँचा वो पहाड़ और गहरी खाई
जरा चढ़ना संभल के हत्ते मत्थे की चढ़ाई
टेढ़े मेढ़े रस्ते है पर डरना न भाई
देखो सामने वो देखो सांग छत की दिखाई
परदेशी यहाँ कुछ खा लो पी लो
बस थोड़ी यात्रा और बाकी है
ऐसा लगता है मुझको मुकाम आ गया
माता वैष्णो का निकट ही धाम आ गया
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ
वाह क्या सुन्दर नज़ारा है
आखिर हम माँ के भवन पहुंच ही गए ना
ये पावन गुफा किधर है बेटा
देखो सामने गुफा है मैया रानी का दुआरा
माता वैष्णो ने यहाँ रूप पिण्डियों का धारा
चरण गंगा में नहा लो थाली पूजा की सजा लो
लेके लाल लाल चुनरी अपने सर पे बंधवा लो
जाके सिंदूरी गुफा में माँ के दर्शन पा लो
बिन मांगे ही यहाँ से मन इच्छा फल पा लो
गुफा से बाहर आकर कंजके बिठाते है
उनको हलवा पूरी और दक्षिणा देकर आशीर्वाद पातें है
और लौटते समय बाबा भैरो दर्शन करने से यात्रा संपूर्ण मानी जाती है
आज तुमने सरल पे उपकार कर दिया
दामन खुशियों से आनंद से भर दिया
भेज बुलावा भी अगले बरस भी परदेशी को बुलाओ माँ
हर साल आऊंगा जैसे इस बार आया हूँ
मैं परदेशी, ओ मैया मैं परदेसी, परदेसी
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ
Conclusion – Mata ke Bhajan
Mata ke Bhajan दिव्य माँ से जुड़ने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का एक शक्तिशाली तरीका है, इन भक्ति गीतों को गाने से न केवल शांति और खुशी मिलती है, बल्कि मन और हृदय को भी शुद्ध करता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में भी मदद करता है। यह देवी के प्रति किसी की आस्था और भक्ति को मजबूत करने का एक तरीका है, इसलिए अगली बार जब आप किसी मंदिर या घर पर जाएँ, तो भक्तिमय समय बिताने की योजना बनाएं, फिर कुछ Mata ke Bhajan गाने पर विचार करें। और दिव्य माँ के प्यार और आशीर्वाद को महसूस करें
यह भी पढ़े : खाटू श्याम जी भजन
All the Images used on this website, bhaktivarsha.com have been obtained from sources believed to be in public domain, if you are the copyright owner of any Image and want it to be removed, please contact us, we will remove it immediately All photos on this website are for informational and educational purposes only, and we do not claim ownership of any images unless otherwise noted.
We make every effort to give proper credit to the original sources of Images used on this site, however, if you believe that any Image on this site infringes your copyright, please contact us immediately and we Will remove them.
Very good